आइये जानते है किस प्रकार पता होता है आप गे है या नही,

इस बात को समझें, कि आपके जैसे जेंडर के किसी मेम्बर के बारे में फेंटसी (या कल्पनाएँ) करने का मतलब ये नहीं निकलता, कि आप गे हैं: स्ट्रेट लोग भी कभी-कभी “सेम जेंडर फेंटसी” किया करते हैं: किसी भी महिला को ऐसा सपना आ सकता है, जिसमें वो अजीब से लेस्बियन एक्सपीरियंस में शामिल है या फिर कोई पुरुष ऐसा भी सोच सकता है, कि उसे लॉकर रूम में मिलने वाले लड़के को किस करने में कैसा फील होगा. हालाँकि, फेंटसी का होना, आपकी सेक्सुअलिटी की तलाश का एक सामान्य हिस्सा होता है, और किसी चीज़ के बारे में सोचना या फेंटसी करने का मतलब ये नहीं हो जाता, कि आपको उसमें मजा ही आता है.

चूँकि, फेंटसी होना कई लोगों के लिए सेक्सुअलिटी की खोज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसलिए ध्यान देकर देखें, कि आपको आपके ही जेंडर के साथ फेंटसी करते हुए कैसा फील होता है और आप इन्हें दूसरे जेंडर्स की तुलना में कितना ज्यादा पसंद करते हैं. ज्यादातर स्ट्रेट लोग अपने ही जैसे जेंडर के लोगों के बारे में फेंटसी करके आसानी से संतुष्ट नहीं होंगे.

इस बात को समझें, कि किसी के साथ होमोसेक्सुअल एनकाउंटर हो जाने का मतलब ये नहीं निकलता, कि एक आप गे हैं: एक सिगरेट पी लेने से आप एक स्मोकर नहीं बन जाते.[१] बेशक, दुनिया में आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिलेंगे, जो आप से कहेंगे, कि एक भी सिगरेट पीने से आप स्मोकर बन जाते हैं. उनकी बातों को न सुनें. सेक्सुअलिटी को आपके एक्शन से नहीं, बल्कि आप किस के तरफ आकर्षित होते हैं, से परिभाषित किया जाता है.

ऐसे बहुत से लोग, जो बाद में गे की तरह पहचाने गए, उन्होने कभी हेटेरोसेक्सुअल (heterosexual, विपरीत जेंडर के साथ) एनकाउंटर का सामना भी किया था, और उनमें से ज़्यादातर ने इसे सेटीस्फ़ाईंग भी माना. बहुत से स्ट्रेट लोगों ने भी, जिज्ञासा या आकर्षण के चलते, अपने जैसे जेंडर वाले लोगों के साथ में एक्सपेरिमेंट करके देखा. यहाँ तक कि कुछ स्ट्रेट लोगों ने सेम जेंडर से अलग लोगों के साथ भी एक्सपेरिमेंट करके देखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं निकाला जा सकता, कि वो उन्हीं लोगों की तरफ अट्रेक्टेड हैं या फिर वो स्ट्रेट नहीं हैं.

साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें, कि अपने ओरिएंटेशन को चुनने से आपके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं हो जाएगा, जिससे आपके द्वारा हर एक चीज़ के प्रति आपकी फीलिंग्स बदल जाएंगी. आप कोशिश करके देख सकते हैं, लेकिन संभावना तो यही है, कि आप सफल नहीं होंगे. इसके अलावा, ऐसा कोई नियम नहीं है, जो बाद में आपके लिए एक अलग ही ओरिएंटेशन की पहचान को रोक सके. सेक्सुअलिटी एक फ्लुइड की तरह होती है और ऐसे बहुत से ट्रांसजेंडर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने बारे में ज्यादा कुछ समझने से पहले, खुद को एक गे की तरह पहचाना था.

अगर आपका भी एनकाउंटर, आपके ही जैसे जेंडर के इंसान के साथ हुआ है, और इसे लेकर आपको बहुत ज्यादा चिंता या परेशानी हो रही है, तो संभावना है कि वो आपके लिए सही इंसान नहीं थे. अपने ओरिएंटेशन के बारे में कोई भी राय बनाने से बचें और आपको जो भी कुछ मालूम है, बस उसी से जुड़े रहें: आप जिसके साथ थे, वो इंसान आपके लिए सही नहीं था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com