नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कोरोना वायरस के कारण 17 जुलाई से 23 अगस्त तक होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
इससे संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जारी कर दिया गया है. बता दें, इस साल परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि परीक्षा का नया शेड्यूल कितने दिनों में आ जाएगा.
इससे पहले हाल ही में NIOS ने 30 जून 2020 को नोटिस जारी करते हुए घोषणा की कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेशल नीड्स लर्नर्स या दिव्यांग लर्नर्स कटैगरी के सीनियर सेकेंड्री कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.
इन छात्रों का प्रोजेक्ट वर्क और क्वेश्चन आंसर बेस्ड एसेसमेंट (QABA) के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.
आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण देशभर के छात्र और माता पिता परीक्षाएं स्थगित करने की मांग रहे हैं. ऐसे में हालात देखते हुए परीक्षा रद्द की गई है.
जहां एक ओर CBSE, ICSE ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में अभी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE और मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET को टालने के लिए छात्र सोशल मीडिया पर एचआरडी मिनिस्टर से आग्रह कर रहे हैं. हालांकि आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जवाब आना है कि परीक्षा का आयोजन होगा या नहीं.