जानिए लड़कियों को क्यों आती सेक्स में परेशानी

आपकी सेक्स लाइफ भी मूवीज कैरेक्टर की तरह शर्मनाक हो सकती है… अगर सब कुछ सही तरीके से किया जाए. आपको जानकर खुशी होगी कि ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका कोई समाधान न हो आज हम आपके लिए ऐसी ही कॉमन प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशन लेकर आए हैं…

1. उसे पसंद है Dirty Talk!: बात चाहे फोन पर हो या बेड पर उसे डर्टी टॉक पसंद है और आप इसमें इजी फील  नहीं करती हैं, तो ये बात उसे बताएं…बताएंगी नहीं तो वो जानेगा कैसे?? आप परेशान होंगी और उसके साथ को एंजॉय भी नहीं कर पाएंगी. इसलिए बात करके इस दिक्कत का समाधान करें. बातचीत ही इस दिक्कत का एकमात्र हल है.

2. वो फोरप्ले को वक्त नहीं देता: ऐसा है तो उसे बताइए कि फोरप्ले आपकी बॉडी और मूड दोनों को उस स्टेज़ में लाने के लिए ज़रूरी है. उससे खुलकर बात करिए कि फोरप्ले से वो आपके साथ को और अधिक enjoy कर पाएगा. साथ ही अगर फोरप्ले से भी आपको ज़रूरी नेचुरल लुब्रीकेंट रिलीज़ नहीं होते हैं तो आप मेडिकल पर उपलब्ध लुब्रिकेंट्स को यूज़ कर सकती हैं.

3. और आपको orgasm  का अहसास भी नहीं होता: हम समझ सकते हैं कि ये आपके लिए कितना अन्नोयिंग होगा. इसलिए बात करने की ज़रूरत और बढ़ जाती है. ध्यान रखें किसी भी काम को करने का एक तरीका होता है, उससे बात करते समय अपनी टोन को कंट्रोल में रखें और ऐसे शब्दों का उपयोग  न करें जिससे उसे तकलीफ हो. उसे ऐसा यह अहसास न दिलाएं कि वो परफॉरमेंस में कम है, बल्कि उसके उन एक्ट्स की तारीफ करें जो आपको फील गुड कराते हैं. और उससे इनका अवधि बढ़ाने को कहें.

4. अक्सर उसके डाउन हो जाने के बाद चीजें खत्म हो जाती हैं: हम समझ सकते हैं कि ऐसा होना आपके लिए किस कदर इर्रिटेट कर देने वाला होता है. एक बार जब वो exhausted  हो जाता है तो क्लाइमेक्स  हो जाता है और आप अपने सटिस्फैक्टरी पॉइंट तक पहुंचने के लिए बेचैन रहती हैं. यह सही है कि डाउन हो जाने के बाद वो आपके लिए कुछ नहीं कर सकता लेकिन एक्ट को जारी रखने के दूसरे तरीके भी तो हैं…

5. आप अलग-अलग टाइम पर सेक्स मूड में होते हैं: कुछ लोगों को ये दिन में पसंद होता है और रात तो ज्यादातर का favorite टाइम है. अगर आप दोनों का पसंदीदा टाइम अलग है तो आप बीच का रास्ता निकाल सकते हैं. साथ ही आप चाहें तो alternatively भी इसका टाइम सेट कर सकते हैं. या फिर क्यों न दोनों वक्त!! आखिर दिल मांगे मोर के लिए इससे बेहतर बहाना और क्या हो सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com