55 वर्षीय मार्क कालावे उर्फ द अंडरटेकर ने WWE रिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की

WWE के स्टार और लीजेंड कहे जाने वाले खिलाड़ी द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अब रिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है. अब ‘द अंडरटेकर’ WWE की रिंग में अंडरटेकर रेसलिंग नहीं करेंगे. अंडरटेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि अब उनकी रिंग में जाने की कोई इच्छा नहीं है.

55 वर्षीय मार्क कालावे उर्फ द अंडरटेकर ने हाल ही उनपर बनी एक डॉक्यूमेंट्री में कहा था कि अब उनके पास इस रिंग में जीतने के लायक कुछ भी नहीं बचा है.

अंडरटेकर तीन दशकों से WWE में रेसलिंग कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक अंडरटेकर और WWE ने आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है. लेकिन, ‘द डेड मैन’ के नाम से विख्यात अंडरटेकर ने WWE बायोपिक द लास्ट राइड में इस बात का जिक्र किया था.

अंडरटेकर ने बताया कि उन्होंने लास्ट रेसलिंग फाइट में एजे स्टाइल्स को धूल चटा दी थी. मैच जीतने के बाद वो मोटरसाइकिल से रेसलिंग एरेना से बाहर निकल गए थे.

अंडरटेकर ने बताया कि वह बेहतरीन मौका था मैच जीतने के बाद. यह समय करियर को खत्म करने का सबसे उम्दा समय है. इसी समय पर कॉउब्वॉय को बाहर निकल जाना चाहिए.

आखिरी मैच को लेकर अंडरटेकर ने कहा कि यह बड़ा मुश्किल है कहना कि ये कब होगा. अंडरटेकर रॉयल रंबल के विजेता रहे हैं. इसके अलावा छह बार टैग टीम टाइटल होल्डर हैं.

अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 1987 में वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप रेसलिंग से की थी. उसके बाद वो WWE की तरफ चले गए. 1990 में वो टेड डायबायेस मिलियन डॉलर टीम के मेंबर बने.

WWE में अंडरटेकर को लीजेंड माना जाता है. उनके दुनिया भर में लाखों फैंस हैं. वो 1992 में हुए पहले कास्केट मैच सर्वाइवर सीरीज जीता. 1996 में पहले बरीड अलाइव मैच जीता.

दुनियाभर में इतना नाम होने के बावजूद अंडरटेकर ने कभी फिल्मों की तरफ रुख नहीं किया. जबकि, उनके साथी जॉन सीना या ड्वायन जॉनसन द रॉक ने किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com