यूपी में कोरोना मरीजो की संख्या 8766 पहुची

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 8766 हो गई है। फिरोजाबाद में संक्रमित महिला पार्षद की मौत हो गई है।

यूपी में मंगवार को 369 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। बीते एक पखवाड़े में यह चौथा मौका था जब एक दिन में 300 से अधिक मरीज सामने आए। इससे पहले 19 मई को 323, 21 मई को 341 केस और 31 मई को 378 केस सामने आए थे।

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित एक और महिला पार्षद की मौत हो गई है। वार्ड नंबर 46 की पार्षद का निधन हो गया है। चार दिन से पार्षद बीमार थी। 30 मई को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को सुबह आईसोलेशन वार्ड में मौत हो गई।

सिद्धार्थनगर में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार खेसराहा ब्लॉक का रहने वाला है। परिवार पांच बड़े सदस्यों के साथ पांच बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 136 हो गई है।

यूपी के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। अब सिकंदराबाद और खुर्जा में कोरोना चेन बनती जा रही है। खुर्जा के अरनिया ब्लॉक, क्योली मुनी, दस्तूरा, डिबाई, बुलंदशहर और सिकंदराबाद क्षेत्र में पूर्व में मिले संक्रमित के संपर्क में आने पर 19 नए लोगों में पुष्टि हुई है। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 157 पहुंच गई है। जिले में 95 मरीज ठीक हो चुके हैं। दो की मौत हो गई है।

गाजीपुर जिले में बुधवार की सुबह सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने की है। सभी 23 से 25 मई के बीच महाराष्ट्र से आए थे।

इनका सैंपल 27 मई को जांच के लिए भेजा गया था। जिले में मरीजों की संख्या 132 तक पहुंच गई है। जबकि अबतक 2747 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं।

इसमें से 2377 की रिपोर्ट आ चुकी है। 132 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि संक्रमित मरीजों में से 68 को ठीक किया जा चुका है। अभी भी 377 की रिपोर्ट आना बाकी है।

यूपी में मंगलवार को 369 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। बीते एक पखवाड़े में यह चौथा मौका है जब एक दिन में 300 से अधिक मरीज मिले। इससे पहले 19 मई को 323, 21 मई को 341 केस और 31 मई को 378 केस सामने आए थे।

मंगलवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8729 हो गई थी। अब तक कुल 229 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 5176 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 59.71 प्रतिशत है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com