असम में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. पिछले 24 घंटे में 156 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में एक दिन में इतने अधिक नए मामले सामने आने का यह रिकॉर्ड है.
अब कुल मरीजों का आंकड़ा 548 हो गया है. 156 नए केस में से गोलाघाट जिले के 59 और करीमगंज के 21 मरीज हैं.
इसके अलावा लखीमपुर में 17, बारपेटा में 9, गुवाहाटी क्वारनटीन सेंटर में 8, कमरूप (मेट्रो) जिले में 7, कोकराझार में 6, सिवासागर जिले में 5, हैलाकंडी-डेमाजी में 4-4 केस, साउथ सालमरा में तीन, तिनसुकई-नालबारी में दो-दो और जोरहात-नागांव-मोरीगांव-गोलपारा जिले में एक-एक नए मरीज की पुष्टि हुई है.
असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि बारपेटा में 9 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों को क्वारनटीन सेंटर भेजने से पहले कोरोना टेस्ट किया गया था. अभी प्रदेश में कुल 548 कोरोना मरीज हैं. इससे पहले 23 मई को असम में 87 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी.
असम में पिछले चार दिनों के अंदर 297 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यानी चार दिन में आधे से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
अचानक कोरोना के बढ़े ग्राफ से लोग सकते में हैं तो असम सरकार की चिंता बढ़ गई है. अब राज्य में कोरोना टेस्ट की गति को और तेज करने की कोशिश की जा रही है.