देश में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में कोरोना के बढ़ते मामले प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 6654 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 137 पीड़ितों की मौत हुई है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 125101 पहुंच चुकी है. इस बीमारी से पीड़ित 3720 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, हालांकि 51784 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं.
राजस्थान में शनिवार की सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में दो पीड़ितों की मौत भी हुई है.
प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की तादाद अब 6542 पहुंच चुकी है. अब तक 155 मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है. राजस्थान में एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 2695 हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 नए हॉटस्पॉट बने, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हॉटस्पॉट का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है.
हालांकि इसी अवधि के दौरान दिल्ली का एक इलाका कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर भी हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal