भारत में कोरोना महामारी के कहर से स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला लिया

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला लिया है. ये टीम उन राज्यों में जाएंगी जहां ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. ये टीम राज्यों का स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए होंगी. ये वहां कोरोना की रोकथाम में मदद करेंगी.

इस टीम में संयुक्त सचिव सचिव लेवल के अधिकारी और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शामिल होंगे. ये टीम संबंधित राज्यों के जिलों / शहरों में प्रभावित क्षेत्रों में रोकथाम के उपायों के कार्यान्वयन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग का समर्थन करेगी. टीमों को निम्नलिखित राज्यों में भेजा जा रहा है:

गुजरात

तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
दिल्ली
राजस्थान
मध्य प्रदेश
पंजाब
पश्चिम बंगाल
आंध्र प्रदेश
तेलंगाना

ये स्वास्थ्य विशेषज्ञों की 20 केंद्रीय टीमों के अलावा है, जिन्हें पहले हाई लोड केस के जिलों में भेजा गया था. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59662 हो गई है. जिसमें 39834 सक्रिय हैं. 17846 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com