पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है और कोई इस बीमारी के संक्रमण से नहीं बच पा रहा है। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री फिरोजुद्दीन फिरोज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अफगानिस्तान में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3700 से ज्यादा हो गई है। जबकि 100 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है।
कोरोना महामारी में अफगानिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र जैसी वैश्विक संस्था भी चिंता जता चुकी हैं क्योंकि देश में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
पश्चिम एशिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ईरान में रोजगार पाने वाले करीब 3 लाख श्रमिक वापस अफगानिस्तान लौट चुके हैं। वतन वापसी पर इन श्रमिकों की कोई चिकित्सकीय जांच नहीं कराई गई, जिससे अफगानिस्तान में हालात खराब होने की आशंका जताई गई है।
इसके बाद से ही अफगानिस्तान में लगातार कोरोना के मामले बढ़े हैं। दशकों से जारी युद्ध के कारण अफगानिस्तान पहले ही दयनीय स्थिति में पहुंच गया है और यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था में सभी मरीजों का इलाज बेहद मुश्किल है।
इधर पेरू के कृषि एवं सिंचाई मंत्री जोर्ज मोंटनेग्रो भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वे सरकार के पहले मंत्री हैं जो इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं।
फिलहाल उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है। वहीं ग्रीस के पूर्व मंत्री और जाने-माने चिकित्सक डिमत्रीस क्रेमस्टीनो की कोरोना से मौत हो गई है। वे 78 साल के थे और उन्हें 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में 5 साल के एक बच्चे की रहस्यमय बीमारी से मौत हो गई है। वह कावासाकी नामक बीमारी से मिलती जुलती बीमारी से ग्रसित था। चिकित्सक इस बीमारी का पता लगा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal