गुजरात के सूरत में 25 से अधिक सब्जी व्यापारी हुए कोरोना पॉजिटिव अब APMC बाजार 9 मई से 14 मई तक बंद किया गया

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 54, कर्नाटक में 45 और राजस्थान में 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

25 से अधिक सब्जी व्यापारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद सूरत में APMC बाजार 9 मई से 14 मई तक बंद कर दिया गया है: सूरत नगर आयुक्त, गुजरात

ओडिशा सरकार ने क्वारंटीन की अवधि को 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दी है। इसमें से 21 दिन सरकार की तरफ से बनाई गई जगह पर रहना होगा और बाकी के सात दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा।

कर्नाटक में आज 48 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 753 हो गई है: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना प्रसार से उत्पन्न चुनौतियों के बारे में जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सहयोग के माध्यम से इस महामारी से लड़ने के तरीकों पर चर्चा हुई और इस वैश्विक लड़ाई में एक साथ काम करने को लेकर सहमति जताई गई।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com