निजी विमानन कंपनी विस्तारा मई और जून में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को हर महीने चार दिन तक बिना वेतन (LWP) के छुट्टी पर भेजेगी। कंपनी ने कहा कि सीनियर अधिकारियों को छुट्टी पर जाना अनिवार्य है।
विस्तारा के सीईओ लेस्ली थिंग ने मंगलवार को घोषणा की कि वरिष्ठ कर्मचारियों को मई और जून में चार दिनों तक बिना वेतन (एलडब्ल्यूपी) के लिए अनिवार्य छुट्टी पर जाना होगा। दुनिया भर में लॉकडाउन की वजह से एयरलाइन लगातार नकदी संकट से जूझ रही है।
विस्तारा ने अप्रैल में भी अनिवार्य रूप से कर्मचारियों को छह दिनों के लिए छुट्टी पर भेजा था। LWP से वरिष्ठ ग्रेड में लगभग 1,200 कर्मचारी प्रभावित होंगे। जबकि, एयरलाइन के बचे 2,800 कर्मचारी जैसे कि केबिन क्रू और ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं के सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सीईओ थिंग ने कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा, ‘हम नौकरियों को सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारियों की लागत में कटौती करने जैसे फैसले लेते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हम मई और जून 2020 के लिए सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य नो पे लीव (CNPL) जारी रखेंगे। जिनमें से लेवल 1A और 1B, लेवल 4 और 5 के स्टाफ 4 दिन के बिना वेतन छुट्टी पर जाएंगे. लेवल 2 और 3 के स्टाफ हर महीने 3 दिन के लिए बिना वेतन छुट्टी पर जाएंगे।
सीईओ ने यह भी कहा कि मई और जून के लिए पायलटों के वास्ते मंथली आधार पर दिए जाने वाले उड़ान भत्ता को कम करके 20 घंटे प्रति माह कर दिया गया है।