गृह मंत्रालय लॉकडाउन3: विवाह में 50 लोग से ज्‍यादा लोग और अंतिम संस्‍कार में 20 से ज्‍यादा लोग शामिल नही हो सकते

कोरेाना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति में  सुधार के लिए मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि दुकान पर एक साथ पांच लोग से ज्‍यादा नहीं हो सकेंगे।

विवाह में 50 लोग से ज्‍यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। अंतिम संस्‍कार में 20 से ज्‍यादा लोग शामिल नही हो सकते हैं। हर किसी को मास्‍क लगाना जरूरी है। सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे के बीच दो गज जरूरी है।

उन्‍होंने कहा कि विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रकिया 7 मई से शुरू होगी। भारत आने के बाद सबको हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

उन्‍होंने कहा कि दफ्तरों में बड़ी बैठकों को टाला जाए।  अभी जो कार्यालय चालू हैं, उन्हें कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित करनी चाहिए।

प्रभारी को फेस मास्क और सैनिटाइटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकृत होना चाहिए।

इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हम देखें तो 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है, अब रिकवरी रेट 27.41 % हो गया है।

देश के अब तक 46, 433 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 3900 से ज्‍यादा केस सामने आए हैं। अब तक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है।

उन्‍होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज मंत्री समूह की बैठक हुई। कोरोना के मामलों के दोगुने होने की दर फिलहाल 12 है। 1-2 जगहों पर काफी संख्या में मौतें हुई हैं, इस वजह से मौतों की संख्या में तेजी आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com