देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 115 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 342 पहुंच गई है.

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37336 पहुंच चुकी है. जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1218 लोगों की मौतें हो चुकी है. राज्यों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात में सबसे ज्यादा मरीज हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जिसने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है. हालांकि, इस बार ग्रीन जोन के अलावा रेड और ऑरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ रियायतें भी दी गई हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal