वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार शाम पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत 0.96 फीसद या 448 रुपये की बढ़त के साथ 46,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इस सोने का अब तक का उच्चतम स्तर 47,327 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
इसके अलावा पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत शुक्रवार शाम एमसीएक्स पर 0.98 फीसद या 456 रुपये के उछाल के साथ 47,007 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इस सोने का अब तक का उच्चतम स्तर 47,491 रुपये प्रति 10 ग्राम है। लॉकडाउन के कारण भारत में सोने-चांदी के हाजिर बाजार शुक्रवार को भी बंद रहे।
चांदी की वायदा कीमतों में भी शुक्रवार शाम बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.86 फीसद या 359 रुपये की बढ़त के साथ 42,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा शुक्रवार शाम एमसीएक्स पर तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.92 फीसद या 391 रुपये के उछाल के साथ 42,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल की वायदा कीमत की बात करें, तो 18 मई 2020 के क्रूड ऑयल की वायदा कीमत शुक्रवार शाम 5.20 फीसद या 67 रुपये की बढ़त के साथ 1341 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रही थी।
वैश्विक बाजार की बात करें, तो शुक्रवार शाम यहां भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, यहां शुक्रवार शाम सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.13 फीसद या 2.21 डॉलर की बढ़त के साथ 1,732.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार शाम 0.68 फीसद या 11.80 डॉलर की तेजी के साथ 1757.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो यह शुक्रवार शाम 0.23 फीसद या 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 15.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।