अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में आर्थिक संकट आ सकता है. वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में साढ़े 19 करोड़ नौकरियां जा सकती हैं. वहीं भारत में असंगठित क्षेत्र के करीब 40 करोड़ लोग गरीब हो सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए संकट की घड़ी में कुछ नौकरियों की डिटेल्स लेकर आएं हैं, जहां आवेदन कर आप सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं.
एम्स पटना ने मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून है. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाएं. सैलरी 25500- 81100 रुपये के बीच होगी. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की तारीख 8 मई है. सैलरी 9300– 34800 रुपये के बीच होगी. आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने वर्क सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की तारीख 17 अप्रैल है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
राजस्थान उच्च न्यायालय (HCRAJ) ने जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2020 है. आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in है.
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी सेल रिक्रूटमेंट ने जूनियर Secretariat असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in है. आपको बता दें, कोरोना के कारण भारत ही नहीं, अन्य देशों में नौकरियों को लेकर बड़ा संकट आ रहा है. अमेरिका के मियामी में जो लोग कोरोना वायरस संकट की वजह से अपनी नौकरी गंवा चुके हैं, अब वह घंटों लाइन में खड़े होकर बेरोजगारी का फॉर्म भर रहे हैं. ऐसे में अब भीड़ का एकत्रित होना प्रशासन के लिए कोरोना संकट के मोर्चे पर चिंता बढ़ा रहा है.