निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी होने वाली है, यह फांसी तिहाड़ जेल में दी जाएगी। इसे लेकर जेल प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गईं है।
फांसी देने के लिए मेरठ के पवन जल्लाद को बुलाया गया था जिसने मंगलवार को तिहाड़ जेल में आमद दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 हजार रुपए महीना वेतन पाने वाले पवन जल्लाद को निर्भया के दोषियों को फांसी देने की सूरत में हर फांसी पर लगभग 20 हजार रुपए मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इसे लेकर जेल प्रशासन और पवन जल्लाद के बीच कॉन्ट्रेक्ट भी साइन हुआ है।
तिहाड़ जेल के अधिकारियों द्वारा दिल्ली पुलिस की मदद से चौथी बार मेरठ से पवन जल्लाद को सुरक्षा के बीच लाया गया है। जेल प्रशासन ने दोषियों को फांसी देने के पहले डमी फांसी की भी तैयारी कर ली है। बुधवार को PWD अधिकारियों के सामने पवन जल्लाद द्वारा डमी फांसी दी जाएगी।
निर्भया के चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच चुका है। जेल प्रशासन ने उसे जेल नंबर 3 में स्पेशल बैरक अलॉट की है जो Hanging Well के नजदीक है।
साल 2015 में पवन जल्लाद सुर्खियों में उस वक्त आया था जब वह अपने पैसे लेने के लिए एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस के चक्कर काट रहा था। दरअसल, पवन जल्लाद को हर महीने मिलने वाला 3 हजार का स्टाइपंड समय पर नहीं मिल रहा था।