19 और 20 मार्च को कई इलाकों में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग

मार्च में बारिश का सिलसिला अभी चलता रहेगा। दो दिनों की मामूली राहत के बाद फिर 19 और 20 मार्च को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम पूर्वानुमान पर भरोसा करें तो अभी तीन दिनों तक राहत रहेगी लेकिन 19 और 20 मार्च को फिर से बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।

19-20 मार्च को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 21 मार्च को आंंशिक रूप से बादल रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों में समुद्रतल से ऊपर 1.5 किमी क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है।

वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में समुद्रतल से ऊपर 0.9 किमी क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। रविवार को सामान्य तापमान की अपेक्षा रांची के अधिकतम तापमान में पांच व न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

  1. 18 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
  2. 19 मार्च को राज्य के कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। गरज के साथ हल्की बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
  3. 20 मार्च को रांची और इसके आसपास के इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश का अनुमान है।
  4. 21 मार्च को राज्य के दक्षिणी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों के फसलों को हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने जिलावार किसानों को हुए नुकसान के आकलन का निर्देश दिया है।
कृषि मंत्री बादल ने विभागीय सचिव पूजा सिंघल को निर्देश दिया है कि 48 घंटे के  अंदर सभी जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मंगाई जाए, ताकि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान का सही आकलन करने के साथ ही उन्हें राहत पहुंचाई जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com