भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर IPL 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। पहले इस टी20 लीग का 29 मार्च से शुरू होना था।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक के दौरान आईपीएल 2020 की शुरुआत के लिए 5 संभावित तारीखों पर विचार किया गया।
कोरोना वायरस के खतरे की वजह से दुनियाभर के खेल इवेंट्स प्रभावित हुए हैं। बीसीसीआई ने इसी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।
बीसीसीआई ने इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मैचों को स्थगित कर दिया। बोर्ड ने इसके अलावा सभी घरेलू मैचों को भी स्थगित कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई जिसमें बोर्ड पदाधिकारियों के साथ ही आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
इस दौरान आईपीएल 2020 की शुरुआत के लिए 5 संभावित तारीखों (15 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 1 मई और 5 मई) पर विचार किया गया। यदि स्थिति में सुधार हुआ तो ही आईपीएल करवाया जाएगा।
गवर्निंग काउंसिल में साफ किया गया कि वर्तमान परिस्थिति में आईपीएल के मैचों की संख्या को घटाना पड़ सकता है। 2009 में आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में 37 दिनों में पूरा किया गया था, इस लिहाज से यदि इसे 25 अप्रैल तक शुरू किया गया तो यह वास्तविक फॉर्मेट में पूरा कराया जा सकेगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं कि कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रखी जाएगी और सप्ताह दर सप्ताह इस बारे में कोई भी फैसला लिया जाएगा।
खिलाड़ियों और इससे जुड़े लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी और यदि स्थितियां सुधरी तो ही IPL 2020 का आयोजन करवाया जाएगा।