राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को गुजरात में भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सता रहा है। इस आशंका के बीच गुजरात के 14 कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजा गया है। कहा जा रहा है कि पांच कांग्रेसी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

सूत्रों के अनुसार, आज 36 अन्य कांग्रेसी विधायकों को उदयपुर भेजने की तैयारी है। कांग्रेस को डर है कि भाजपा उनके विधायकों में सेंध लगा सकती है।
बता दें कि गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए शुक्रवार को भाजपा के 3 और कांग्रेस के 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। गुजरात में 26 मार्च को राज्यसभा को चुनाव होने हैं।
विधायकों को यहां लाए जाने को लेकर सवाल करने पर विधायक हिम्मतसिंह पटेल ने कहा कि सबकुछ ठीक है। हर पार्टी की अपनी एक रणनीति होती है, यह बस उसी का हिस्सा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal