नेटफ्लिक्स के लिए बड़े बजट वाली कॉमेडी और थ्रिलर सीरीज लाएगे: फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी

दिल चाहता है, रॉक ऑन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और फुकरे जैसी फ्रेंचाइजी से भारतीय सिनेमा का नजरिया बदलने वाले निर्माता और निर्देशक फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने ओटीटी के खेल में पाला बदल लिया है।

इस जोड़ी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए ‘इंसाइड एज’ के दो सीजन, मिर्जापुर और मेड इन हेवन जैसी सीरीजें बनाई हैं। अब यह दोनों अमेजॉन के प्रतिद्वंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए बड़े बजट वाली दो सीरीज लेकर आने वाले हैं। यह दोनों ही प्रोजेक्ट इन दोनों की पिछली सभी सीरीजों से काफी बड़े बजट के होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनका पहला प्रोजेक्ट एक कॉमेडी सीरीज है, जबकि दूसरी एक जासूसी थ्रिलर सीरीज होगी। इन दोनों सीरीजों के शीर्षक पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन इन दोनों की शूटिंग दुनिया के सात देशों में होगी।
फरहान और रितेश फिलहाल नेटफ्लिक्स के साथ अपने अगले डिजिटल शोज को लेकर बातचीत कर रहे हैं। सौदा तय होने तक उन्होंने सब कुछ बहुत गुप्त रखा है, लेकिन दोनों पटकथाओं पर शोध का काम बराबरी से चल रहा है। इनकी शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती है, और 2021 में इन दोनों सीरीजों को रिलीज करने की तैयारी है।

कॉमेडी सीरीज पर काम थोड़ा आगे बढ़ चुका है, लेकिन थ्रिलर सीरीज अभी शुरुआती अवस्था में है। इनके लिए अभी कोई कलाकार तय नहीं किया गया है।

सूत्र बताते हैं, ‘सीरीज में कुछ बड़े कलाकारों का समावेश किया जाएगा। रितेश और फरहान इस प्रक्रिया में पूरी तरह से शामिल हैं। वह पटकथा पर काम खत्म होने के बाद ही कलाकारों का चयन करेंगे।

इस थ्रिलर सीरीज पर लगभग एक साल से शोध का कार्य चल रहा है। ये सीरीज उनकी पिछली सीरीज ‘मेड इन हेवन’ से काफी ज्यादा बड़ी होगी।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com