# आपके टच से आपका प्यार महसूस होना चाहिए। छूकर किसी तक अपने मन की बात पहुंचाना भी एक कला है। थोड़ा-सा गौर करने पर आप टच की भाषा को आराम से समझ सकते हैं।
# बेडरूम रिलेशनशिप में केवल कमरे में ही खूशबू होना काफी नहीं होता। आपकी बॉडी से आ रही स्मेल भी बड़ा रोल प्ले करती है। तो क्लीनिंग के बाद लाइट परफ्यूम जरूर अप्लाई करें।
# परफॉर्मेंस स्टेज पर हो या बेड पर, लाइटिंग का हर जगह अहम रोल होता है। रेड या ऑरेंज कलर की मंद रोशनी आपके मूड को बूस्ट करेगी।
# बेडरूम रिलेशनशिप की शुरुआत प्यार जताने के साथ होगी तो आप दोनों एक फ्रेश बॉन्डिंग फील करेंगे।
# दिनभर की थकान के बाद लाउड म्यूजिक कम ही सुहाता है। इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक आपको और आपके पार्टरनर को लाइट फील देगा।