दिल्ली पुलिस ने पीड़ितों के परिवारवालों के लिए अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर उन अस्पतालों के हैं जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के पीड़ितों का इलाज चल रहा है। बता दें कि अब तक हिंसा में 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग अब घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
दंगे से निगम के शिक्षक परेशान
दंगे की वजह से पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को स्कूल पहुंचने के आदेश जारी किए गए हैं। यह जरूर छूट दी गई है कि अगर वह अपने स्कूल में नहीं पहुंच पाते हैं तो नजदीकी स्कूल या जोन कार्यालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। दिल्ली नगर निगम शिक्षक संघ की नेता विभा सिंह ने कहा कि दंगे की वजह से जो शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं उनसे छुट्टी भरवाई जा रही है। जबकि आपात स्थिति में उनके लिए विशेष छुट्टी की व्यवस्था होनी चाहिए। जिन शिक्षकों का घर दंगा प्रभावित इलाके में है उन्हें छूट मिलनी चाहिए। शाहदरा दक्षिणी जोन में स्कूल बंद नहीं हैं, लेकिन प्रधानाचार्य हालात के अनुसार स्कूल बंद किए जाने का निर्णय ले सकते हैं।