अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया

पिछले साल क्रिसमस में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाडी स्टारर फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया।

थिएटर्स से हटने के बाद अब तक जिन दर्शकों ने इस फ़िल्म को नहीं दे पाएं हैं, उनके लिए खुशख़बरी है। फ़िल्म को टीवी से पहले ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है।

अमेज़न प्राइम वीडियो ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा अमेज़न ने बताया कि रजनकांत स्टारर ‘दरबार’ को भी अमेज़न पर स्ट्रीम कर दिया गया है।

‘दरबार’  इस साल 9 जनवरी को रिलीज़ की गई थी। हालांकि, इसे बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिले। लेकिन रजनीकांत के फैंस जिन्होंने इस फ़िल्म को मिस कर दिया है, उनके लिए यह एक मौका है।

वहीं, अगर ‘गुड न्यूज़’ की बात करें, तो निर्देशक राज मेहता कि यह फिल्म लोगों को ख़ूब पसंद आई है। इसकी कहानी आईवीएफ टेक्नोलॉजी और उसको लेकर सामाजिक मानसिकता के बीच गढ़ी गई है।

फ़िल्म में  वरुण बत्रा ( अक्षय कुमार) और उसकी पत्नी श्रुति बत्रा (करीना कपूर) की, दोनों ही अपने-अपने प्रोफेशन में सफल हैं। इन दोनों को एक बच्चे प्लान है, जो सफल नहीं हो पा रहा है।

वहीं, ठीक इन दोनों से विपरित परिवार हनी बत्रा (दलजीत दोसांझ) और उसकी पत्नी मोनिका को भी बच्चे ख्वाहिश है। आईवीएफ के दौरान दोनों का स्पर्म बदल जाते हैं। दोनों ही महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं। इसके बाद क्या होता है इसी ताने-बाने पर बुनी गई है फिल्म गुड न्यूज़।

गुड न्यूज़ के अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो पर हाल ही में हॉलीवुड का तड़का लगाया गया है। गुड न्यूज़ के साथ एल पचिनो की फ़िल्म ‘हंटर’ रिलीज़ किया गया। इसके अलावा ऑस्कर में अवॉर्ड जीतने वाली ‘वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ भी उपलब्ध है। इसे भी हाल ही में रिलीज़ किया गया है। ऐसे में दर्शक को देखने के लिए काफी कुछ मौजूद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com