भारत में 2 अप्रैल को रिलीज होगी: ‘जेम्स बॉन्ड’ की फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में एक ‘जेम्स बॉन्ड’ की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ की रिलीज तारीख में बदलाव कर दिया गया है। भारत में जहां पहले यह फिल्म 3 अप्रैल (शुक्रवार) को रिलीज होने वाली थी वहीं अब यह फिल्म 2 अप्रैल (गुरुवार) को रिलीज होगी।

इस बदलाव के साथ ही फिल्म को वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फायदा पहुंचने की पूरी उम्मीद है। देश में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

यह डेनियल क्रेग की पांचवी जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म होगी। गौरतलब है कि जेम्स बॉन्ड की सीरीज में डेनियल की एंट्री साल 2006 में फिल्म ‘कसिनो रॉयल’ से हुई थी।

जिसके बाद उन्होंने ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’, ‘स्काईफॉल और स्पेक्टर’ में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था। डेनियल क्रेग की तीसरी बॉन्ड मूवी ‘स्काइफॉल’ ने ब्रिटेन के इतिहास में बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।  इस फिल्म के लीड रोल में अब तक कई एक्टर्स नजर आ चुके हैं।

नई रिलीज तारीख की घोषणा के साथ ही फिल्म का एक नया ब्लैक एंड वाइट पोस्टर भी सामने आया है। इस पोस्टर में डेनियल क्रेग और अना दे अर्मस एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं।

गाड़ी के शीशे पर गोलियों के निशान है। वहीं डेनियल के चेहरे पर भी चोटों के निशान नजर आ रहे हैं। यह दृ्श्य फिल्म के किसी खास चेस सीन का प्रतीत होता है।

नो टाइम टू डाय’ इस फ्रेंचाइजी की 25वीं फिल्म है।  इस फिल्म को कैरी फुकुनागा निर्देशित कर रहे हैं। जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में बॉन्ड गर्ल भी काफी सुर्खियां बटोरती है।

नो टाइम टू डाय में अना दे अर्मस, बॉन्ड गर्ल बनेंगी तो वहीं ऑस्कर विजेता अभिनेता रामी मालेक, विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा दाली बेनसाला और लैशना लिंच भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com