हमारे हिन्दू शास्त्रों में पीपल की पूजा को बहुत चमत्कारी माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में कई देवी-देवताओं का वास होता है। किसी विशेष दिन पीपल की पूजा की जाए तो व्यक्ति की सभी आर्थिक, मानसिक और घरेलू समस्याओं का निदान हो जाता है। इस कारण सदियों से शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है।

इस विधि से करें पूजा
शनिवार के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान आदि करके शनिदेन की विधिवत पूजा करें। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं।
इसके बाद पीपल के पेड़ से कुछ पत्तों को तोड़कर, गंगाजल से इसे धोएं और ले आएं। अब पानी में हल्दी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें और दाएं हाथ की अनामिका अंगुली से इस घोल को लेकर पीपल के पत्ते पर ह्रीं लिखें।
इसके बाद पूजा स्थान पर इस पीपल के पेड़ के पत्ते की पूजा करें। मान्यताओं के अनुसार पीपल के पत्ते की पूजा करने से ईष्टदेव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।
पूजा के पश्चात इस पत्ते को अपने पर्स या तिजोरी में रखें. कुछ सप्ताह तक लगातार यह काम करें। कुछ हफ्ते तक इस उपाय को करने धन की समस्या दूर होने लगती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal