Ambikapur News वैलेंटाइन डे के विरोध के नाम पर शहर के संजय पार्क में युवकों द्वारा हाथ मे डंडा लेकर युवती को दौड़ाने और आतंक का माहौल निर्मित करने की घटना को लेकर नईदुनिया मे प्रकाशित खबर के बाद पुलिस हरकत में आई है।
आईजी रतनलाल डांगी ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एसपी को जांच का आदेश दिया है।एसपी आशुतोष सिंह द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान सुनिश्चित कराने और दंडात्मक कार्रवाई करने का काम आरंभ कर दिया है।इस मामले में घटना के दिन ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।पहचान सुनिश्चित होते ही कार्रवाई करने का दावा पुलिस कर रही है।
शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर वैलेंटाइन डे के विरोध के नाम पर छेड़खानी की तर्ज पर संजय पार्क में हाथ मे डंडा लिए युवकों द्वारा युवती को पकड़ने घेराबन्दी और युवती के बदहवास भागने की घटना को लेकर खबर का प्रकाशन किया तो पुलिस हरकत में आई।
आईजी ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जांच के निर्देश दिए तो एसपी आशुतोष सिंह ने वायरल वीडियो की पड़ताल करा युवकों की शिनाख्ती शुरू करा दी।घटना के दिन एक एसआई, एक एएसआई सहित पुलिस आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
घटना के वक़्त इनकी मौजूदगी थी भी या नही इसकी भी जांच कराई जा रही है।मामले में युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात पुलिस कर रही है, साथ ही पुलिसकर्मियों की कर्तव्यस्थल पर मौजूदगी की जांच भी हो रही है यदि उनकी लापरवाही सामने आई तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।