आजकल कोरोना वायरस को लेकर एक के बाद एक चौकाने वाली खबर आ रही है। ऐसे में इस वायरस से हर कोई डरा हुआ है और अब लोग चीन के शहरों से पलायन कर रहे हैं। जी दरअसल वहां के हालात बहुत खराब हो चुके हैं, और कोरोना की दहशत की वजह से लोग सुरक्षित जगह खोजने में लगे हुए हैं। अब हाल ही में कोरोना वायरस प्रभावित वुहान के पास के एक शहर जिंगशान में एक अलग ही मामला सामने आया है। इस मामले में वहां रहने वाली एक महिला का रेप करने की कोशिश एक शख्स ने की तो उसने खांसते हुए कहा कि ‘वुहान से आई हूं और कोरोना से पीड़िता हूं, ये सुनना था कि रेपिस्ट के होश उड़ गए और वह भाग गया।’
जी हाँ, इस मामले में बताया जा रहा है कि यी नाम की एक महिला अपने घर में अकेली थी तभी मौका पाकर एक युवक उसके घर में चला गया और उससे रेप करने की कोशिश करने लगा लेकिन उसी दौरान पीड़िता ने खांसते हुए कहा कि, ‘वो वुहान से आई और कोरोना वायरस से प्रभावित है इसीलिए उसे घर में अकेले में रखा गया है।’
इस बात को सुनकर घर में घुसे शख्स के होश उड़ गए और उसने उसे जोरों से धक्का दिया। उसके बाद वह वहां से भाग गया। उसने उस महिला के पास रखे तकरीबन 3,080 युआन लूट लिए और निकल गया। उस दौरान घबराई महिला ने तुरंत ही पुलिस को फ़ोन किया और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेप की कोशिश करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।