चिटफंड घोटाला: पांच हजार लोगों का 300 करोड़ रुपए लेकर फरार हुई कंपनी

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चिटफंड कंपनी ने करीब पांच हजार लोगों को बड़ी चपत लगा दी है. कंपनी डायमंड इंफ्रालैंड डेवलपर्स नाम की कंपनी पर पांच हजार लोगों के करीब तीन सौ करोड़ रुपए लेकर फरार होने के आरोप लगे हैं. इस घोटाले के पीड़ितो ने फरार कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

पूरे परिवार के साथ फरार है कंपनी का मालिक

बताया जा रहा है कि कंपनी का डायरेक्टर नरेंद्र पाल गंगवार पूरे परिवार के साथ फरार है. इस कंपनी ने यूपी के कई जिलो में ऑफिस खोल रखे थे. कंपनी में पांच हजार से ज्यादा लोगों ने अपना पैसा इनवेस्ट कर रखा था. अखबारों में पूरे पूरे पेज के विज्ञापन छपवाकर डायमंड इंफ्रालैंड डेवलपर्स के डायरेक्टर नरेंद्र पाल गंगवार ने भोली भाली जनता को झूठे सपने दिखाकर करोड़ों रुपये वसूल लिए.

लालच में फंसे हजारों लोग

नरेंद्र ने यूपी के कई जिलो में डायमंड इंफ्रालैंड डेवलपर्स के ऑफिस खोले थे. जिसके बाद 5 साल में रुपये दोगुने करने और प्रोपर्टी में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर 5 हजार से अधिक लोगों को कम्पनी में जोड़ लिया. लालच में फंसकर हजारों लोग इस कंपनी से जुड़ गए और फिर नरेंद्र इन सभी को चूना लगाकर फरार हो गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com