टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इससे पहले वह टी-20 और वन-डे सीरीज में भी नहीं शामिल किए गए थे।

पिछले साल अक्तूबर में हार्दिक के लोअर बैक की सर्जरी लंदन में हुई थी। जिससे वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उबर रहे थे, लेकिन वह एक बार फिर से एनसीए के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक के साथ लंदन जा रहे हैं। यहां स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स एलीबॉन उनकी जांच करेंगे।
सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए कोशिश में जुटे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। इसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 और वन-डे टीम में शामिल नहीं किया गया था।
उस समय पांड्या की फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक नहीं थी। वे फिलहाल एनसीए में हैं। फिट होने तक उनका रिहैबिलिटेशन चलता रहेगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। हार्दिक चोट के कारण ही दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
उम्मीद थी कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन अभी उन्हें और समय लगेगा। हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त 2018 को खेला था।
हो सकता है पांड्या भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलनी है। ये सीरीज मार्च में आईपीएल से पहले खेली जाएगी।
इस साल अक्तूबर में टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिहाज से भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अब देखना होगा कि क्या वह फिट होकर आईपीएल में वापसी करते हैं या नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal