राजधानी में विधानसभा चुनावों को लेकर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई जगहों पर रैली का संबोधित किया। इस दौरान रोड शो भी आयोजित किया गया। पालम में आयोजित रोड शो में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हर जगह जिस तरह भाजपा के लिए समर्थन दिख रहा है उससे यह साफ़ है कि दिल्ली की जनता ने झूठे वादे करने वाली केजरीवाल सरकार को हटाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि हमने देश के टुकड़े करने का बयान देने वाले शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वह जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति कब देंगे?
उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी ने आयुष्मान भारत लाकर गरीबों के लिए पांच लाख का स्वास्थ्य का खर्चा माफ किया। दिल्ली सरकार ने ये योजना लागु नहीं होने दिया। उनके मन में डर था कि मोदी जी लोकप्रिय हो जायेंगे। मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूँ कि राजनीति अपनी जगह होती है और गरीब का कल्याण अपनी जगह।
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल जी ने कहा कि हम दिल्ली की हवा को शुद्ध कर देंगे, विज्ञापन निकाले और थोडा नाटक किया। आज दिल्ली की हवा में जहर है, कैंसर और फेफड़े के रोग बढ़ते जा रहे हैं।
दिल्ली के प्रदूषण के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो अरविन्द केजरीवाल और उनकी सरकार की निष्क्रियता है। कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी दिल्ली को सुरक्षा नहीं दे सकती, दुनिया में देश का सम्मान नहीं बड़ा सकती, देश के करोड़ों गरीबों को अच्छा जीवन नहीं दे सकती। ये काम केवल नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, ये टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं कर सकती।