वैसे तो आमतौर पर सभी को सेक्स से जुड़ी कोई न कोई बात जानने का उत्साह रहता है आजकल कपल अपनी सेक्स लाइफ को रोचक बनाने के लिए लोग कई तरह का प्रयोग करते हैं. संबंध बनाने के दौरान पार्टनर को किसी तरह का दर्द न हो इसके लिए कई चीजें इस्तेमाल करते हैं. कभी-कभी महिला का वजाइनल हिस्सा गिला नहीं होता, जिसकी वजह से उन्हें सेक्स करते वक्त बहुत दर्द होता है, इस दर्द से बचने के लिए ल्यूब का इस्तेमाल किया जाता है.
हालांकि ज्यादातर लोगों के बाजार में मिलने वाला ल्यूब इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसकी जगह लार, बॉडी लोशन, नारियल के तेल, वैसलीन जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. विशेषज्ञों के अनुसार, संबंध बनाते वक्त चिकनाहट हो इसके लिए कपल्स इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, इस कारण वजाइना का पीएच लेवल बिगड़ जाता है.
हम आपको बता दें कि कुछ कपल्स संबंध बनाते वक्त पार्टनर को दर्द से बचाने के लिए लार का इस्तेमाल करते हैं.ऐसा करने से वजाइना में इंफेक्शन का खतरा पैदा होता है. पेट्रोलियम जेली को भी कई कपल्स ल्यूब के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करने से वजाइना का पीएच लेवल बिगड़ सकता है और इससे खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है. नारियल के तेल को गुणों का खजाना माना जाता है. शायद इसकारण है कि कपल्स इसका इस्तेमाल संबंध बनाने के दौरान करते हैं. संबंध बनाते वक्त नारियल तेल का इस्तेमाल करने से वजाइना पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
कई बार यह वजाइना में इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है. स्किन को हील करने के लिए सर्दियों में बॉडी लोशन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. लेकिन अगर इसका इस्तेमाल संबंध बनाते वक्त हो तब यह सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. बॉडी लोशन का इस्तेमाल संबंध बनाते वक्त करने वजाइना के आसपास की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.