यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के महानगरों में स्थित बार रात दो बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, शराब की दुकानें रात 10 बजे तक ही खुली रह सकेंगी।

इस फैसले में लखनऊ, ग्रेटर नोएडा नोएडा (गौतमबुद्घनगर), गाजियाबाद, कानपुर नगर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, अलीगढ़, झांसी, गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर में शामिल हैं। अभी तक यहां रात 12 बजे तक ही बार खुले रहने की अनुमति होती थी। वहीं, फाइव स्टार होटलों में सुबह चार बजे तक शराब की आपूर्ति की जा सकेगी।
इस पर प्रमुख सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी का कहना है कि अभी महाराष्ट्र में 24 घंटे बार खुलने की व्यवस्था की गई है। इसे देखते हुए यूपी में भी समय बढ़ाया गया है। इससे व्यापारियों व पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
प्रमुख सचिव का कहना है कि इससे प्रदेश सरकार को बड़े राजस्व की प्राप्ति होगी। फाइव स्टार होटलों को इस सुविधा के लिए 10 लाख रुपये लाइसेंस फीस के अलावा करीब छह लाख रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal