पंजाब में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए

मोहाली के फेज-6 स्थित सरकारी कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तिरंगा फहराया।

पंजाब में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम गुरदासपुर में भी मनाया गया। यहां गवर्नर वीपी सिंह बदनौर ने तिरंगा फहराया। इस दौरान पुलिस के जवान और स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुति दी।

कई विभागों ने मनमोहक झांकियां भी निकालीं। चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। वहीं कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन से नजर भी रखी जा रही है।

इस दौरान स्वंतत्रता सेनानियों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देकर शहर का नाम रोशन करने वाले आम लोगों, अधिकारियों और युवाओं को सम्मानित किया गया। इनमें कुल 57 शख्सियतों को शामिल किया गया। वहीं, समारोह के लिए शहर में चप्पे-चप्पे सुरक्षा प्रबंध पुख्ता हैं और पूरा शहर सील कर दिया गया है।

इस समारोह के दौरान विभिन्न विभागों ने मनमोहक झांकियां निकालीं। वहीं जवानों की ओर से परेड और मार्च पास्ट के दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को सलामी दी। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीयगान पेश किया।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तीन स्वतंत्रता सेनानी स्वर्ण सिंह, गुरदीप सिंह और केहर सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, समाज सेवा के क्षेत्र में हरजीत सिंह, परमदीप सिंह भवात, जसप्रीत सिंह सरपंच बरसाल पुर और गुरप्रीत कौर फूलों की खेती के लिए सम्मानित किया गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com