Bajaj Avenger ने भारत में हार्ले डेविडसन को दी मात अब Paytm दे रहा 7 हजार की बोनस छूट

जब भी Cruiser Bike की बात होती है तो लोगों के जहन में हार्ले डेविडसन का नाम है। कई लोग हार्ले डेविडसन की अधिक कीमत होने की वजह से Cruiser Bike बाइक्स को एक सपना ही समझ लेते हैं, अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती और स्टाइलिश क्रूजर बाइक Bajaj Avenger 220 Street के बारे में बता रहे हैं, जो कि अपने लुक और स्टाइल से महंगी विदेशी बाइक्स को भी टक्कर देती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बाइक को खरीदने पर इस समय कितना फायदा मिल सकता है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Avenger 220 Street में 220 cc का ट्विन स्पार्क, 2 वेल्व DTS-i ऑयल कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 8400 Rpm पर 19.03 PS की पावर और 7000 Rpm पर 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Avenger 220 Street की लंबाई 2210 mm, चौड़ाई 806 mm, ऊंचाई 1070 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm, व्हीलबेस 1490 mm, कर्ब वेट 155 किलो और फ्यूल टैंक 13 लीटर का दिया गया है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj Avenger 220 Street के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन बुश स्ट्री के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक (एबीएस और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

इस बाइक में स्ट्रीट कंट्रोल हैंडलबार, स्पोर्टी पिलियन ब्रैकरेस्ट, ब्लैक एलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह बाइक मैट ब्लैक और मैट व्हाइट ऑप्शन में आती है।

कीमत की बात की जाए तो Bajaj Avenger 220 Street की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,05,088 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Paytm से Bajaj Avenger 220 Street को खरीदने पर 7 हजार रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com