कप्तान केन विलियम्सन (51), कोलिन मुनरो (59) और रॉस टेलर (54 नाबाद) के अर्द्धशतकों से न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में शुक्रवार को भारत के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 203 रन बनाए। टेलर के साथ मिचेल सेंटनर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमें पहला मैच जीतकर पांच मैचों की इस सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक खेले गए 11 टी20 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते जबकि भारत 3 मैच ही जीत पाया है। न्यूजीलैंड में इनके बीच खेले गए पांच टी20 मैचों में से भारत एक मैच ही जीत पाया है।