हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 72.68 अंकों की मजबूती के साथ 41,188.06 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.75 अंक बढ़कर 12,124.65 पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान, 23 शेयर लाल निशान और 3 शेयर बिना बदलाव के खुले। कल सेंसेक्स 208.43 अंक गिरकर 41,115.38 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.95 अंक गिरकर 12,106.90 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान, 34 शेयर लाल में बंद हुए।
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 2.77 फीसद तक की तेजी आई। कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने से इनके शेयरों में उछाल देखा गया। दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड , नेस्ले , एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे। कारोबारियों के मुताबिक , चीन में खतरनाक विषाणु मिलने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। हालांकि , कुछ चुनिंदा शेयरों में कारोबार से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। एशियाई बाजारों में शंघाई , हांगकांग , तोक्यो और सियोल के बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।