भारतीय सेना पाकिस्तान से युद्ध के लिए तैयार: आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और हर जवान को सलाम किया.

सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना के जवान आने वाली हर चुनौती से भिड़ने के लिए तैयार हैं. सेना दिवस के अवसर में दिल्ली में परेड का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.

यहां सभा को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण है. बॉर्डर मैकेनिज्म को लागू करने में अवश्य कदम उठाए जा रहे हैं.

LoC पर जो स्थिति है वह जम्मू-कश्मीर से जुड़ी हुई है, अनुच्छेद 370 को हटाना एक ऐतिहासिक कदम है. ये फैसला जम्मू-कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ेगा.

सेना प्रमुख नरवणे बोले कि इससे पड़ोसी देश के द्वारा चलाई जा रही है प्रॉक्सी वॉर (छंद युद्ध) को भी चुनौती मिलेगी और उसके प्लान धराशायी होंगे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है और हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर ही आगे बढ़ रहे हैं.

सेना प्रमुख बोले कि देशवासियों के दिल में सेना के लिए एक विशेष स्थान है. हम सेना में जाति-धर्म-क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं. सेना सिर्फ कर्तव्य के प्रतीक पर ही आगे बढ़ती है. हमारी कोशिश नाम-नमक और निशान के नारे पर खरा उतरने की है.

भविष्य की चुनौतियों को लेकर सेना प्रमुख बोले कि भारतीय सेना भविष्य के युद्ध के लिए भी तैयार है, साइबर-स्पेशल ऑपरेशन पर सेना का काम जारी है. लगातार जवानों को आधुनिक हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं, इस साल भी नए हथियार सेना को मिलने वाले हैं. जिनमें रायफल से लेकर मिसाइल भी शामिल हैं.

आर्मी डे पर सेना प्रमुख ने कहा कि सरकार की ओर से सेना की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जा रही हैं, हम अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी बढ़ा रहे हैं.

गौरतलब है कि सेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य हस्तियों ने सेना को बधाई दी और जवानों को सलाम किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com