हालांकि एटीएम के जरिए ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी भी होती है। धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंकों ने कई नियम भी बनाए हैं। कड़े नियमों के बावजूद आपने एटीएम के जरिए लोगों के बैंक खाते खाली होने के कई मामले सुने होंगे। आइए जानते हैं किन तरीकों से एटीएम के जरिए धोखाधड़ी हो सकती है।
मशीन के आस-पास हो सकता है सीक्रेट कैमरा।
मशीन के आस-पास खड़ा व्यक्ति आपका एटीएम पिन देखकर आपको चूना लगा सकता है।
जालसाज कार्ड क्लोनिंग के जरिए आपके एटीएम कार्ड तक अपनी पहुंच बना लेते हैं। इसके लिए जालसाज एटीएम मशीन पर एक स्कीमर नाम की मशीन लगाते हैं।
सामान खरीदते वक्त, किसी मॉल में, या किसी अन्य जगह पर कार्ड से पेमेंट करने पर फ्रॉड की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अपने कार्ड को स्वंय ही स्वाइप करवाएं और उसमें पासवर्ड भी खुद डालें।