जेएनयू में हुई हिस्सा के मामले में देश भर में छात्र प्रदर्शन कर रह रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों भी इस मामले में अपनी रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं. इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अंग्रेजी में एक कहावत है कि जब बेहस के दौरान तर्कों में हारने लगते हो तो फिर टॉपिक को छोड़कर आप दूसरे पक्ष पर निजी हमले करने लगते हो.”
बता दें कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में रविवार को नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था. छात्रों और शिक्षकों को लाठी-डंडों और लोहे की छड़ों से पीटा गया. इस हमले में करीब 20 छात्र घायल हुए और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास है. पुलिस फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है