पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ICC पर कसा तंज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट को चार दिवसीय करने के विचार को बकवास करार देते हुए आरोप लगाया कि यह एशियाई टीमों के खिलाफ साजिश है और बीसीसीआई ऐसा नहीं होने देगा.

आईसीसी 2023 से 2031 के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में चार दिवसीय टेस्ट अनिवार्य करने की योजना पर विचार कर रहा है जिससे कि व्यावसायिक रूप से लुभावने छोटे प्रारूपों के लिए अधिक दिन बच सकें.

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाले वीडियो में कहा, ‘आजकल एशियाई टीमों के खिलाफ हर जगह यह साजिश हो रही है. मुझे लगता है कि यह (टेस्ट मैच को चार दिवसीय करना) पूरी तरह से एशियाई टीमों के खिलाफ है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह विचार बकवास है और किसी की इसमें रुचि नहीं है.’

अख्तर ने कहा कि आईसीसी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की स्वीकृति के बिना इस योजना को लागू नहीं कर सकता. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समझदार व्यक्ति हैं और वह टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद नहीं होने देंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com