Australia vs New Zealand Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी में न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई। यहां से न्यूजीलैंड की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ेगा, क्योंकि मेजबान कंगारू टीम ने कीवी टीम का इस टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया है, जिसमें मार्नस लाबुशाने ने दमदार बल्लेबाजी की और मैच में दोहरा शतक भी जड़ा।
पहला मैच 296 रनों से हारने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वापसी करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में कीवी टीम को 247 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में खेला गया, जिसमें टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम को 279 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 10 विकेट झटके।
केन विलियमसन की अनुपस्थिति में उतरी न्यूजीलैंड की टीम टॉस हार गई। ऐसे में मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मार्नस लाबुशाने के दोहरे शतक के दम पर 150.1 ओवर में 454 रन बनाए। इसके बाद कीवी टीम 256 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह कंगारू टीम को 198 रनों की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शतक ठोका, जबकि लाबुशाने अर्धशतक बनाकर आउट हुए।
साल 2020 की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम और उसके खिलाड़ियों के लिए अच्छी रही है। मार्नस लाबुशाने ने जो परफॉर्मेंस साल 2019 में दिखाई थी, उसे उन्होंने 2020 में भी बरकरार रखा है। साल 2020 के पहले ही मैच में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो कि एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए बड़ी बात है।