टीम इंडिया को पहला क्रिकेट विश्वकप जिताने वाले कपिल देव का आज जन्मदिन है. आज ही के दिन 1959 में उनका जन्म चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था. कपिल देव की जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है. फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से कपिल के फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. अपने हीरो की कहानी वह बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले कि फिल्म रिलीज हो आज कपिल देव के जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों को जिनके बारे में उनके हर फैन को मालूम होना चाहिए..
1-कपिल देव रामलाल निखंज का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था.
2-कपिल देव का जन्म लकड़ी के ठेकेदार राम लाल निखंज और उनकी पत्नी राज कुमारी के घर हुआ था. उनके माता-पिता भारत के विभाजन के दौरान रावलपिंडी से पंजाब आ गए थे.
3-नवंबर 1975 में हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी में कपिल ने छह विकेट लिए और पंजाब को 63 रन पर रोक दिया. कपिल ने 30 मैचों में 121 विकेट लेकर अपना पहला प्रथम श्रेणी सीजन (1975-76) समाप्त किया.
4-कपिल देव ने 16 अक्टूबर, 1978 को फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. हालांकि, यह बहुत अच्छा नहीं था क्योंकि वे ड्रा मैच में केवल एक विकेट ले सके थे. उनका एकमात्र शिकार सादिक मोहम्मद था. हालांकि, पाकिस्तान के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी की तेजी और उछाल से हैरान थे.
5-कपिल देव ने 1983 में भारत को पहली बार विश्व कप खिताब दिलाया. 8 मैचों में 303 रन, 12 विकेट और 7 कैच – यह 1983 विश्व कप में कपिल देव के आंकड़े थे.
6-कपिल देव ने 1991 में अपनी मेडन और केवल रणजी ट्रॉफी चैम्पियनशिप जीती.
7-कपिल देव अपने पूरे टेस्ट करियर के 184 पारियों में कभी भी रन आउट नहीं हुए.
8-वह 400 से अधिक विकेट लेने और 5000 से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं.
9-उन्हें 2002 में विजडन द्वारा सेंचुरी का भारतीय क्रिकेटर नामित किया गया था.
10-कपिल देव ने 1990 में रोमी भाटिया से शादी की और उनकी एक बेटी है जिसका नाम अमिया देव है.
11-कपिल देव को 11 मार्च 2010 को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
12– उन्होंने तीन आत्मकथात्मक किताबें लिखी है. God’s Decree जो 1985 में आई, ‘Cricket my style जो 1987 में आई और Straight from the Heart साल 2004 में आई.