इंडिया ऑटो एक्सपो में धमाल करने जा रही फॉक्सवैगन और स्कोडा ये रहा प्लान ……

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 5 से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित होने वाला इंडिया ऑटो एक्सपो एक बार फिर जबरदस्त रंग में नजर आएगा। पिछली बार एक्सपो से गायब रहीं फॉक्सवैगन, स्कोडा जैसी ऑटो कंपनियां प्रदर्शनी में भविष्य के वाहनों को उतारेंगी। वहीं, चीन की एफएडब्ल्यू और ग्रेटवॉल मोटर्स समेत करीब 7 बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां पहली बार अपने वाहनों को प्रदर्शित करेंगी।

वर्ष 2018 में ऑटो एक्सपो से कई बड़ी कंपनियों ने मुंह मोड़ लिया था। इनमें फॉक्सवैगन, स्कोडा जैसी शामिल थीं। इस बार इन बड़ी कंपनियों ने 2020 इंडिया ऑटो एक्सपो के लिए हामी भर दी है। दोनों ही कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ हाईब्रिड और पेट्रोल इंजन वाले बीएस-6 वाहनों को भी उतारेंगी।

वहीं, जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार आईडी 3 हैचबैक लांच कर सकती है। जबकि, चेक रिपब्लिक कंपनी स्कोडा ऑटो हाईब्रिड कारों पर बड़ी तेजी से कार्य कर रही है। 2025 तक कंपनी 5 इलेक्ट्रिक कारों को लांच करने की तैयारी में है। इस बार इंडिया ऑटो एक्सपो में इनमें से कुछ हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल्स का ‘शो’ कर सकती है।

ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार स्टार्टअप कंपनियों का जोर रहेगा। स्टार्टअप कंपनियां विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित करेंगी। एक्सपो में 22 से अधिक नई स्टार्टटअप कंपनियां अपने उत्पाद उतारेंगी।

ऑटो एक्सपो 2020 में कई बड़ी कंपनियां पहली बार हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा 2018 में हिस्सा नहीं लेने वाली फॉक्सवैगन और स्कोडा ऑटो समेत कई अन्य कंपनियां अपने भविष्य के वाहनों को पेश करेंगी।
सूगातो सेन, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेन्यूफक्चरर्स (सियाम)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com