भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में टी-20 मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं. मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र में कैच लेने के दौरान उन्हें बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी. भारत और श्रीलंका 22 महीने बाद टी-20 में आमने-सामने हैं.
मैच शाम सात बजे शुरू होगा. टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल ने कोहली का तुरंत उपचार किया. उन्हें मैदान पर कोहली की उंगली में मैजिक स्प्रे लगाते देखा गया. प्रैक्टिस दौरान स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नहीं दिखे, वह गुरुवार को सबसे आखिर में गुवाहाटी पहुंचे थे.
भारत ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था, जबकि श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी. श्रीलंकाई टीम के लिए यह सीरीज भी काफी मुश्किल लग रही है. उसने अब तक भारत के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं जीती है.
भारत और श्रीलंका के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में सभी का ध्यान भारत के दो दिग्गजों- शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह पर रहेगा, जो चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं.
विंडीज के खिलाफ भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज दोनों में जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम ब्रेक पर थी और अब नए साल की शुरुआत वह जीत के साथ करना चाहेगी.