दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है जहां पोस्टरों के जरिए तंज कसा जा रहा है. अभी कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी ने 2020 पर बीजेपी के सातों मुख्यमंत्री उम्मीदवार को बधाई संदेश को लेकर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है. यह पोस्टर वहीं लगाया गया है जहां आम आदमी पार्टी ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर तंज कसा था.

अब बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए मिंटो रोड पर आम आदमी पार्टी के पोस्टर के ठीक सामने बीजेपी ने AAP पर तंज करते हुआ नया पोस्टर जारी किया है.
इन पोस्टरों में लिखा हुआ है कि ‘नए साल पर आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को बधाई जिसको केजरीवाल ने अपनी पार्टी से निकाल फेका है जिसमें योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण, मयंक गांधी, कैप्टन गोपीनाथ, आशीष खेतान, आशुतोष, कुमार विश्वास,शाज़िया इस्मी का नाम लिखा हुआ है.
वहीं अभी कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की तरफ से मिंटो रोड पर पोस्टर लगाया था जिसमें दिल्ली के 7 बीजेपी नेताओं को सीएम उम्मीदवार बताते हुए नए साल की बधाई दी थी. इस पोस्टर में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा, डॉक्टर हर्षवर्धन और विधायक विजेंद्र गुप्ता का जिक्र था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal