शहर में न्यू ईयर पर ड्रंक एंड ड्राइव में इंपाउंड गाडिय़ों के चालान भुगतान के लिए शुक्रवार सुबह से जिला अदालत वाहन मालिकों की भीड़ लग गई। नए साल से पहले सर्दियों की छुट्टी के बाद शुक्रवार को कोर्ट खुला है। कोर्ट ने कुल जब्त 153 वाहनों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इस तरह कुल 15 लाख 30 हजार रुपये ड्रंक एंड ड्राइव चालान भुगतान के तौर पर जमा हुआ। इसके साथ कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस के अनुरोध पर सभी के ड्राइविंग लाइसेंस तीन-तीन महीने सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव में जब्त वाहनों में 143 फोर व्हीलर और 10 टू-व्हीलर शामिल थे। 
कई चालान राशि कम करने की करते रहे मिन्नतें
न्यू ईयर के दिन नशे में धुत कई वाहन चालक पुलिसकर्मियों से नाके पर गाड़ी छोडऩे और दोबारा शराब पीकर गाड़ी न चलाने को दुहाई देकर वाहन छोडऩे की मिन्नतें कर रहे थे। इसी तरह जिला अदालत में 10-10 हजार चालान राशि लगने की बात सुनकर कई वाहन चालक कोर्ट में चालान की राशि कम करने की मिन्नतें भी कर रहे थे। यूटी पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शहर के बार्डर एरिया पर 18 जगह और अंदर के रास्तों पर 41 जगह नाकाबंदी की थी। इसमें इनर मार्ग में डिस्कोथेक, पब, बार और क्लब से निकलने वाले रास्तों में 12 स्पेशल नाकाबंदी की गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal