भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर अंडर-21 एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। 19 वर्षीय मानव ने दिसंबर में कनाडा के मारखाम में आईटीटीएफ चैलेंज प्लस बेनेमैक्स वर्गो नार्थ अमेरिकन ओपन जीतने के बाद ताजा रैंकिंग में यह मुकाम हासिल किया।

उन्होंने फाइनल में अर्जेंटीना के मार्टिन बेनेटनकोर को 11-3, 11-5, 11-6 से पराजित किया। वह शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं। इससे पहले हरमीत देसाई, जी साथियान और सौम्यजीत घोष यह गौरव हासिल कर चुके हैं। मानव फरवरी 2018 में अंडर-18 में भी नंबर एक रह चुके हैं।
वह 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे हैं।
रैंकिंग में अन्य भारतीयों में जी साथियान अपना 30 वां स्थान कायम रखने में सफल रहे। अचंत शरथ कमल एक स्थान के सुधार के साथ 33वें स्थान पर आ गए हैं। महिला वर्ग में मनिका बत्रा 61 वें स्थान पर बनी हुई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal