भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अगले 3-4 महीने किसी भी प्रकार की क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दीपक चाहर को गंभीर चोट लगी है, जो जल्दी ठीक नहीं होने वाली। दीपक चाहर को जसप्रीत बुमराह की तरह स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, जिसमें ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं। अब दीपक चाहर ने कहा है कि ज्यादा क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन आगे वे इस बात का ध्यान रखेंगे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा है, “मुख्य रूप से स्ट्रेस फ्रैक्चर ज्यादा क्रिकेट खेलने के कारण हुआ है। इसलिए, अब मुझे सेलेक्टिव(चुनकर के क्रिकेट खेलनी होगी) होना चाहिए वरना मैं जीवित नहीं रह पाऊंगा।” हालांकि, अब दीपक चाहर की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन पर हैं, जो मार्च के आखिरी में शुरू होने वाला है। दीपक चाहर को उम्मीद है वे आइपीएल में खेल सकते हैं।
आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए दीपक चाहर ने पिछले दो सीजनों में लगातार गेंदबाजी की है। दीपक चाहर को चेन्नई के चेपॉक की पिच पसंद आती है और वे विकेट चटकाते हैं, लेकिन फिलहाल राजस्थान के 27 वर्षीय खिलाड़ी दीपक चाहर चोटिल हैं और आइपीएल के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर अपनी जगह पक्की कर सकते थे, लेकिन चोटिल हो गए।
दीपक चाहर ने कहा है, “मेरा ध्यान अब अच्छा प्रदर्शन करने पर है, लेकिन मुझे ट्रेनिंग और अभ्यास की जरूरत है, जिससे के मैं अपनी खोई हुई गति हासिल कर सकूं। जब से मैंने लगातार क्रिकेट मैच खेलना शुरू किया है मैंने 2-3 किलोमीटर की दौड़ को खो दिया है।” साल 2010-11 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 130 के आसपास की गति से गेंदबाजी कर विकेट चटकाने वाले दीपक चाहर ने सोच लिया था कि ये गति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काम नहीं करेगी। इसलिए उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया और मीडियम पेसर से पेस गेंदबाज बन गए।