राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को ठंड का कहर जारी रहा क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण 29 ट्रेनों की आवाजाही में दो से नौ घंटे का विलंब हुआ. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम, 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.’’
अधिकारी ने बताया कि हवा में आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बुधवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी 433 दर्ज की गई जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहने और मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिसम्बर 2019 में लगातार 18 ‘‘ठंडे दिन’’ दर्ज किये गए जो कि दिसम्बर 2017 में 17 ठंडे दिन के बाद अधिकतम है. अधिकतम तापमान सोमवार को 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जिससे वह दिन 1901 के बाद दिसंबर का सबसे ठंडा दिन बन गया.
उत्तर रेलवे के अनुसार, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से चल रही है, इसके बाद डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस और जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही है.
गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 4.30 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.30 घंटे देरी से चल रही हैं. रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे और इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही हैं. मंगलवार को दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से 15 घंटे तक देरी से चल रही थीं.