राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित देश के प्रमुख शहरों एवं प्रदेशों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे तक की जबकि डीजल के दाम में 19 पैसे तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण पिछले एक माह में पेट्रोल और डीजल के दाम में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 75.14 रुपये की दर से बिक रहा है। डीजल के भाव में 18 पैसे की तेजी दर्ज की गई है और उसकी कीमत 67.96 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गई है।
आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव क्या हैः
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 75.14 67.96
कोलकाता 77.79 70.38
मुंबई 80.7971.31
चेन्नई 78.12 71.86
नोएडा 76.40 68.28
गुरुग्राम 74.60 66.99
गाजियाबाद 76.28 68.14
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल के दाम में नौ पैसा जबकि डीजल के दाम में 18 पैसे की तेजी देखने को मिली। मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे महंगा हुआ है जबकि डीजल के दाम भी 19 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, डीजल के भाव में 19 पैसे की तेजी आई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी पेट्रोल 10 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल के दाम में 19 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई।